https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने लॉन्च किया "एसैप", कहीं ये बड़ी बातें

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली में नाम बदलकर पार्टी के छात्र संगठन को एक बार फिर से लांच किया. अब छात्र संगठन का नया नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) रखा गया है. इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संगठन ना केवल छात्र राजनीति को एक नई दिशा देगा, बल्कि वैकल्पिक राजनीति का सशक्त मंच भी बनेगा. इसके द्वारा हम एक ऐसी युवा पीढ़ी तैयार करेंगे जो राजनीति की परिभाषा को बदल देगी और देश के लिए काम करेगी. अब युवाओं की ऊर्जा बदलाव की राजनीति में लगेगी.

BJP की सरकार बने 3 महीने हुए और सारे निजी स्कूल फीस बढ़ा रहे

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि देश में 75 साल से चल रही मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स ही हमारे देश की सभी समस्याओं की जड़ है. आप ने दिल्ली में 10 साल तक जिस तरह के काम और राजनीति की है, उसे वैकल्पिक राजनीति कहते हैं. हमारी वैकल्पिक राजनीति का हिस्सा है कि अमीर-गरीब सभी को अच्छी शिक्षा मिले. दिल्ली में 10 साल तक आप ने शिक्षा माफिया को कंट्रोल में रखा. 10 साल तक फीस नहीं बढ़ाने दी. जबकि भाजपा की दिल्ली में सरकार बने तीन महीने ही हुए हैं और सारे निजी स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं. 


"नई सोच और विजन के साथ स्टूडेंट्स विंग को लांच किया"

आम आदमी पार्टी के पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप ने नई सोच और विजन के साथ स्टूडेंट्स विंग को लांच किया है. पार्टी की तरह एसैप भी वैकल्पिक राजनीति की ही बात करेगा. आज देश में जो भी राजनीति व नीति सुधार की जरूरत है, वह एसैप है. हम बहुत सारी चीजों में पीछे रह गए हैं. भारत में आजादी के 75 साल बाद भी 11वीं व 12वीं के छात्रों को स्कूलों में कंप्यूटर रखकर टाइपिंग सिखाई जा रही है. कट-पेस्ट सिखाया जा रहा है.

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग 

वहीं कार्यक्रम के दौरान पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा, सांसद गुरमीत सिंह, अनमोल गगन, वरिष्ठ नेता अवध ओझा, विधायक जनरैल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *